रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अक्सर ट्रेन का परिचालन करते रहती है. इसी कड़ी में रेलवे छपरा-उधना के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. जो की गाड़ी संख्या 09061/09062 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन उधना से दिनांक 07, 14, 21 और 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार को और छपरा से09, 16, 23 और 30 अगस्त शुक्रवार को ४ फेरा लगाने वाली है.

जबकि गाड़ी संख्या 09061 उधना-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त बुधवार को उधना से 22.50 बजे खुलेगी

  • चलथान से 23.09 बजे
  • बारडोली से 23.24 बजे प्रस्थान करेगी.
  • दूसरे दिन नंदुरबार से 01.20 बजे
  • अमलनेर से 02.22 बजे
  • भुसावल से 04.45 बजे
  • खंडवा से 06.50 बजे
  • इटारसी से 09.20 बजे
  • जबलपुर से 13.10 बजे
  • कटनी से 14.50 बजे
  • सतना से 16.30 बजे
  • मानिकपुर से 17.50 बजे
  • प्रयागराज छिवकी से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी.

जान लीजिये तीसरे दिन का शेड्यूल

अगर तीसरे दिन की बात की जाए तो यह ट्रेन तीसरे दिन कौन स्टेशन पर कितने बजे जायेगी उसकी पूरी लिस्ट हमने निचे की एक लिस्मेंट में शेयर कर दी है जिसे देख आप आसानी से जान सकते है.

  • वाराणसी जं. से 00.40 बजे
  • जौनपुर से 02.42 बजे
  • गाजीपुर सिटी से 04.35 बजे
  • बलिया से 05.32 बजे छूटकर
  • छपरा 07.00 बजे पहुंचेगी.
  • वापसी यात्रा में छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर
  • बलिया से 11.32 बजे
  • गाजीपुर सिटी से 12.35 बजे
  • जौनपुर से 14.12 बजे
  • वाराणसी जं. से 16.25 बजे
  • प्रयागराज छिवकी से 21.25 बजे,
  • मानिकपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • दूसरे दिन सतना से 00.20 बजे,
  • कटनी से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.35 बजे, इटारसी से 07.10 बजे, खंडवा से 10.35 बजे, भुसावल से 12.45 बजे, अमलनेर से 14.07 बजे,
  • नंदुरबार से 15.35 बजे, बारडोली से 17.27 बजे और चलथान से 17.47 बजे छूटकर उधना 18.30 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...