Gold Silver Price Today : अगर आप भी सोना चांदी खरीदने वाले है या उसकी प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है सोना चांदी के गिरते हुए कीमत के बारे में दरअसल ६ अगस्त को सोना-चांदी की कीमत में एक बार फिर से गिरावट देखि गई है.
आपको बता दूँ की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रिपोर्ट के मुताबिक सभी अलग-अलग कैरेट ए सोना की कीमत में अलग-अलग गिरावट हुई है जैसे की 24 कैरेट वाले सोना का १० ग्राम की कीमत आज 213 रुपये गिरकर 68,904 रुपये हो गई है.
इसके अलावा अगर चांदी की कीमत की बात करें तो 506 रुपये गिरकर 78,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जबकि पिछले सप्ताह में चांदी की कीमत अधिकतम 94,280 रुपये के आस-पास में पंहुच गई थी. चलिए बताते है किस शहर में क्या है भाव…
सबसे पहले राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहाँ 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 64,050 रुपये और 24 कैरेट सोनेकी कीमत 69,860 रुपये १० ग्राम की है. इसके अलावा कोलकाता में २२ कैरेट की १० ग्राम की कीमत 63,900 रूपये एवं २४ कैरेट १० ग्राम की कीमत 69,710 रूपये है.