Bihar Fourlane Project : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है दरअसल बिहार के पांच एनएच परियोजनाओं की अब निविदा कर दी गई है. अब इसके अनुसार सूबे में 165 किमी फोर लेन का सड़क निर्माण बहुत जल्द ही कर दिए जायेंगे और इसके निर्माण में जो राशि खर्च आणि है उसकी लागत करीब 4615 करोड़ रुपए है.

इसके सम्बन्ध में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसके बारे में बताया है की बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपए की परियोजना की सौगात बिहार को दिया गया है. वहीँ इसके लिए विजय सिन्हा ने केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी वयक्त किया है.

आपको बता दूँ की जिन सड़कों के लिए काम किया गया है उनमें माणिकपुर-साहेबगंज फाेर लेन इसके अलावा साहेबगंज-अरेराज फोरलेन बहादुरगंजृ-किशनगंज,पटना-आरा-सासाराम एवं पैकेज -2 गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड तथा रामनगर-कच्ची दरगाह तक के लिए निविदा की गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...