Special Train : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है दरअसल भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है. वहीँ रेलवे ने अधिक भीड़ के कारण सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते रक्सौल से लोकमान्य तिलक तक के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.

इससे लोगों को बहुत सारे लाभ मिलने वाले है और लोगों को इसमें अत्यधिक भीड़ का सामना नहीं करना होगा. आपको बता दूँ गाड़ी नंबर 05557 और 05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल ट्रेन के एक फेरे का परिचालन किया जाएगा. जो की 06.08.2024 मंगलवार को गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल रक्सौल से शाम 19:15 बजे खुलेगी और यह ट्रेन…

  • रात 20.05 बजे बैरगनिया
  • 20.50 बजे सीतामढ़ी
  • 22.45 बजे मुजफ्फरपुर
  • बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर
  • 01.05 बजे पाटलिपुत्र
  • 01.50 बजे आर
  • 02.40 बजे बक्सर
  • 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए
  • गुरूवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

अगर इस ट्रेन की हम वापसी की बात करें तो यह ट्रेन वापसी में दिनांक 08.08.2024 गुरूवार को गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलेगी उसके बाद…

  • शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू
  • 08.28 बजे बक्सर
  • 09.18 बजे आरा
  • 10.00 बजे पाटलिपुत्र
  • 11.05 बजे हाजीपुर
  • 12.35 बजे मुजफ्फरपुर
  • 14.55 बजे सीतामढ़ी
  • 15.26 बजे बैरगनिया रूकते हुए
  • 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...