Gold-Silver Price Today : सोना चांदी के कीमत में अक्सर उलट-फेर देखने को मिलते रहते अहि आपको बता दे की एक बार फिर से इस सप्ताह के पहले दिन यानी की सोमवार को ही सोना चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. जिसमें की मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 693 रुपये की कमी दर्ज की गई है.

अगर हम आज चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी की कीमत भी सस्ता हुई है. चांदी के रेट में भी 1765 रुपये की कमी आई है.अगर आज सोना के २४ कैरेट गोल्ड की कीमत की बात करें तो सोना की कीमत बाजारों में ₹ 69699 प्रति दस ग्राम है और वहीँ इसी सोना की कीमत पिछले दिनों 70392 रुपये पर बंद हुआ था.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

इसी तरह शुद्धता के आधार पर ही कीमत को ऊपर-निचे होता दिखा है जैसे की इस समय 22 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 63844 रुपये प्रति 10 ग्राम है. और इसी तरह 18 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 52274 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

देखिये पूरी लिस्ट शुद्धता के आधार पर कैसे हुआ सस्ता

image 1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...