Vande Bharat Express : खुशखबरी बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है बिहार को लगातार सौगात पे सौगात मिल रही है. आपको बता दूँ की जल्द ही अब पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरु होने जा रहा है. और यह ट्रेन महज सप्ताह में छह दिन फ़िलहाल चलने वाली है.

साथ ही आपको बता दूँ की इसके लिए रूट भी तय कर ली गई है. अगर हम इस ट्रेन की रूट की बात अक्रें तो यह ट्रेन गया-कोडरमा के रास्ते चलने वाली है जो की इस मार्ग से झारखण्ड के टाटानगर और राजधानी पटना के बीच में सात घंटे में महज सफ़र पूरा हो जाएगा.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ यह ट्रेन बिहार के पटना के बीच गोमो- कोडरमा-गया- जहानाबाd वाली रूट पर चलने वाली पहली ट्रेन होने वाली है. इस ट्रेन की अगर रूट की बात करें तो यह ट्रेन टाटानगर, पुरूलिया, अनारा, भोजूडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना के रस्ते गुजरने वाली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...