Special Train : आगर इस सावन में आप भी बाबाधाम जाने की सोच रहे है और वहीं आप प्लानिंग कर रहे है भगवन शिव से दर्शन करने की तो ये खबर आपके लिए किसी भी खुशखबरी से कम नहीं है क्यूंकि आज के इस खबर में हम जसिध रुकने वाले स्पेशल ट्रेन की बात करने वाले है चलिए जानते है इसके बारे में….
दरअसल हम जिस ट्रेन के बारे में बात कर रहे है वो आसनसोल और दानापुर के बीच 04 ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. और यह ट्रेन सप्ताह में ४ दिनों के लिए चलाई जानी है 05 अगस्त से 19 अगस्त तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जबकि दानापुर से 06 अगस्त से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.
अगर हम इसकी टाइमिंग की बात करें तो गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल जो की 05 अगस्त से 19 अगस्त तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को चलेगी और यह ट्रेन….
- आसनसोल से 19.45 बजे खुलेगी
- 21.16 बजे जसीडीह रूकते हुए
- अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- वापसी दानापुर से 03.15 बजे खुलेगी
- 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए
- 09.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
जान लीजिये कहाँ होगी इसका ठहराव
- चितरंजन
- मधुपुर
- जसीडीह
- झाझा
- जमुई
- किऊल
- लखीसराय
- मनकट्ठा
- बड़हिया
- हाथीदह
- मोकामा
- बाढ़
- बख्तियारपुर
- खुसरूपुर
- फतुहा
- पटना साहिब
- राजेन्द्रनगर
- पटना जंक्शन