Garib Rath Express : अब रेलवे लगातार नई-नई चीजे लोगों के सामने आ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस अब उसके बाद वन्दे भारत स्लीपर लाएगी कुछ ही महीनों में वहीँ रेलवे गरीब रथ और सहरसा-अमृतसर सुपरफ़ास्ट के कोच को पूरी तरह बदलेगी.
दरअसल अब आपको आठ अगस्त से ट्रेन में अब सहरसा के यात्रियों को यूँ कहे तो लग्जरी सुविधा मिलने वाली है कोच बदलने के सातः-साथ बर्थ में भी इजाफा किया जाएगा. सात अगस्त से अमृतसर से सहरसा के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन नये कोच के साथ रवाना होगी.
आपको बता दूँ की सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 22 कोच की होगी. वहीँ 22 कोच एसी इकोनॉमिक एलएचबी आरक्षित श्रेणी का ही होगा. इसके अलावा कई तरह के सुविधाएं बढ़ जायेगी. जिसमें आपको एलएचबी कोच साउंड प्रूफ होगी.
मालूम हो की आज से लगभग १९ साल पहले उस समय के तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने यह गरीब रथ ट्रेन का परिचालन शुरू किया था जो की सहरसा से नयी दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक जाती है. वहीँ इस ट्रेन का एक मात्र लक्ष्य यह था की देश के गरीब से गरीब व्यक्ति कम से कम किराया में सफ़र कर सके वहीँ पहला गरीब रथ सहरसा से ही शुरुआत की गई थी.