रेलवे भीड़ को देखते हुए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. जिसमें अब रेलवे के द्वारा सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को विस्तार किया गया है जो की 9-9 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है.
और यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी होकर जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव वैसे ही रहेंगे. वहीँ गाडी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी अब यह ट्रेन 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 03245 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 31 जुलाई तक थी वो ट्रेन अब 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी. एवं 03251 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल यह ट्रेन भी ४ और ५ अगस्त को २ ट्रिप चलेगी.