रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी में से एक कम्पनी है और हाल ही में पिछले दिनों जिओ एयरटेल ने अपने प्लान के कीमत में बढ़ोतरी किया है. लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है जिओ के कुछ खास प्लान के बारे में जो काफी सस्ते भी है.
दरअसल आपको हम जिस नए सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले है उसकी कीमत महज 51 रुपया है. 3जीबी 4जी हाई स्पीड अनलिमिटेड 5जी हाईस्पीड डाटा मिलेगा. वहीँ आपको बता दूँ की इसके अलावा भी कई सारे प्लान है जो की 101 रुपये और 151 रुपये वाले है.
101 रूपये वाले प्लान की आगर विशेषता की बात करें तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5जी+ 6GB डेटा दिया जा रहा है एवं इसकी वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी. इसके अलावा 151 रुपये वाले प्लान में अआप्को कई तरह के सुविधाएं मिलने वाले है जैसे अनलिमिटेड 5जी+ 9GB डेटा का फायदा दिया जा रहा है और वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ यह खत्म होगी.