Vande Bharat Express : इन दिनों खूब ट्रेन डिरेल हो रही है और इस पर लगातार कार्यवाई भी की जा रही है. आपको बता दूँ की पिछले दिनों रेलवे ने राजस्थान के कोटा रेल मंडल में एक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया था अब खबर आ रही है की उसी ट्रैक पर गुड़ला स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई.
और यह हादसा कैंची पर ट्रैक बदलते वक्त हुआ है जिसके कारण २ डिब्बे रेलवे लाइन से निचे उतर गई है. इससे चार घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित भी रहा है. जिससे यात्रियों का समय पर सफ़र पूरा नहीं हो सका और परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 5 बजे गुड़ला से ऑटो मोबाइल करियर मालगाड़ी रवाना हुआ जो की डाउन लाइन पर जा रही थी. जो की 10 मिनट बाद गुड़ला स्टेशन से कुछ आगे चलते ही नार्दन बायपास के निचे ओवेरब्रिज के नीचे ट्रैक की कैंची पर मेन ट्रैक पर आते वक्त ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गई थी.