Special Train : सावन चढ़ते ही रेलवे ने कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे बाबाधाम जाने वाले लोगों को परेशानियां दूर की जायेगी. जबकि सावन के इस पावन अवसर पर दानापुर और साहिबगंज के बीच में पांच ट्रिप लगाने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है.
जिसमें की गाडी संख्या 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से साहिबगंज के लिए 28.07.2027 से 25.08.2024 तक तक़रीबन १ महीने के लिए हर रविवार को दानापुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.15 बजे साहिबगंज पहुंचेगी.
जबकि वापसी में यह ट्रेन गाडी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 28.07.2024 से 25.08.2024 तक हर रविवार को साहिबगंज से 15.15 बजे खुलकर 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी. और इन सभी ट्रेनों का ठहराव आते-जाते में पीरपैंती, भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, मोकामा, बाढ़, पटना साहिब, पटना जंक्शन सहित अन्य जगहों पर होगी.