Bihar New Expressway : कुछ ही दिनों पहले संसद में बजट पेश किया गया है जिसमें यह बजट बिहार के लिए कई मायने में ख़ास रहा है दरअसल बिहार को ३ शानदार एक्सप्रेस-वे का सौगात बिहार को मिला है. वहीँ बोधगया से इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बौद्ध मतावलंबी शीघ्र और सुगमता से वैशाली आप आसानी से पंहुच सकते है.

यह योजना वैशाली के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकती है. वहीँ आपको बता दूँ की केंद्रीय बजट में की गई घोषणा से वैशाली की बजट को नया आयाम मिला है. इसे वैशाली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का रास्ता 2004 में उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही खोला था.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ वैशाली को अब रेलमार्ग से जोड़ते हुए हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना की नीव भी डाली गई है. जबकि 20 साल के बाद अभी तक यह परियोजना पूरी नहीं हो सकी. जबकि 2020 से हाजीपुर से घोसवर होते हुए वैशाली तक ट्रेन चलने लगी जबकि इसका विस्तार भी बाद में किया गया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...