Today Gold-Silver Price : सोना चांदी की कीमत अक्सर ऊपर-निचे होते रहती है वहीँ पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है की सोना चांदी की कीमत में लगातार गिरावट होती जा रही है. वहीँ आज भी सोना की कीमत में गिरावट देखने को मिला है.
दरअसल आज सोना की कीमत में तक़रीबन १०० से लेकर २०० रूपये की भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीँ इसके अलावा चांदी के कीमत भी तकरीबन ३०० से लेकर 500 रूपये तक सस्ता हुई है. अगर आज की बात अक्रें तो आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 68,069 प्रति दस ग्राम है.
वहीँ पिछले दिनों की तुलना में आज चांदी की कीमत में 338 रुपये की गिरावट देखी गई है. अगर आज चांदी की रेट की बात करें तो आज चंडी की कीमत भारतीय सरार्फा बाज़ार में 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 81136 रुपये है जो की इसमें बहुत गिरावट आई है.
अगर हम २२ अकिरेट वाले सोना की कीमत आज की बात अक्रें तो आज २२ कैरेट वाले सोना की 10 ग्राम की प्राइस 62351 है. बाकी एक लिस्ट हम निचे शेयर कर दिए है जिसे देखकर आप पता लगा सकते अहि की पिछले गुरूवार और शुक्रवार को शुद्धता के आधार पर कितने कम बेसी कीमत हुई है.
देखिये ये लिस्ट….