Rajpal Yadav Comedy : अगर आप बॉलीवुड फिल्म देखते है तो राजपाल यादव का नाम आपने जरूर सुना होगा आज के समय में राजपाल यादव किसी परिचय के मिह्ताज नहीं है. राजपाल यादव ने अपने अभिनय से लोगों को खूब हंसाया है. और उन्होंने अपने जीवन में बहुत बुरा दौर भी देखा है एक समय ऐसा था जब उनके पास ऑटो किराया के लिए पैसा नहीं था.

राजपाल यादव मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुरके रहने वाले है राजपाल यादव ने प्रारंभिक शिक्षा शाहजहांपुर से ही उन्होंने पूरी की और यहाँ से धीरे-धीरे उन्हें अभिनय और थियेटर की तरफ दिलचस्पी बढ़ने लगी. और उहोने अपना करियर की कला अभिनय क्षेत्र को बनाया.

राजपाल यादव पढ़े-लिखे शख्स है वो इंटर पास करने के बाद 1989 से 1991 तक आर्डनेंस क्‍लॉथ फैक्ट्री से टेलरिंग में अपरेंटिस किया. और सरकारी नौकरी की भी उन्होंने तैयारी शुरू की लेकिन उनके मन में कॉमेडी का जूनून था और वो कला की क्षेत्र में अपना भाग अज्ममाना चाहते थे.

कहा जाता है की इंसान अगर किसी चीज को ठान ले तो वो जरूर पूरा करता है और आखिरकार सन 1999 में उन्होंने बॉलीवुड में देवयु किया उनका पहला फिल्म दिल क्या करे में काम करने के लिए उन्हें चुना गया. उन्हें शुरुआत में छोटे किरदार दिया गया लेकिन वो हार नहीं माने और लगातार निरंतर प्रयास करते रहे एक समय ऐसा आया जब उन्होंने एक से एक सुपरहिट मूवी में काम किया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...