Special Train : बिहार से दिल्ली के लिए सफ़र करने वाले बहुत संख्या में लोग है और इन सभी ट्रेनों में भीड़ भी अधिक होती है वहीँ उस भीड़ को रेलवे अक्सर कंट्रोल करने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है रहती है इसी कड़ी में रेलवे आन्नद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान की है.

यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलाई जाने है. इस ट्रेन की अगर अवधि की बात करें तो यह महज १६ घंटे में ही आपको मुजफ्फरपुर आनंद विहार, दिल्ली पंहुचा देगी जबकि पाटलिपुत्र से यह ट्रेन मात्र 14 घंटे में आपको आनन्द विहार पंहुचाने वाली है.

आपको बता दे की गाडी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो की २८ जुलाई से लेकर 31 दिसंबर तक हर दिन चलेगी और इसकी तिने टेबल निचे लिस्ट में दी गई है किस स्टेशन पर कितने बजे पंहुचेगी.

  • मुजफ्फरपुर 13.30 बजे खुलकर
  • 14.30 बजे हाजीपुर
  • 14.45 बजे सोनपुर
  • 15.40 बजे पाटलिपुत्र
  • 16.13 बजे दानापुर
  • 16.43 बजे आरा
  • 17.28 बजे बक्सर
  • 19.15 बजे डीडीयू
  • 21.05 बजे प्रयागराज
  • 23.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए
  • अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीँ ट्रेन नंबर 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो की आनंद विहार से हर दिन अगले 01 जनवरी 2025 तक २९ जुलाई से चलेगी चलिए इसके टाइमिंग के बारे में आपको जानकारी दे दे…

  • यह गाडी हर दिन आनंद विहार से ८ बजे खुलेगी
  • 13.25 बजे गोविंदपुरी
  • 15.35 बजे प्रयागराज
  • 18.10 बजे डीडीयू
  • 19.43 बजे बक्सर
  • 20.53 बजे आरा
  • 22.08 बजे दानापुर
  • 22.25 बजे पाटलिपुत्र
  • 23.10 बजे सोनपुर
  • 23.22 बजे हाजीपुर रूकते हुए
  • देर रात्रि 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...