Bihar Weather Update : बिहार में कई जिलों में पिछले दिनों बारिश हुई है लेकिन उसके बाबजूद भी लोगों को गर्मी सता रही है. वहीँ अभी अधिकांस जिले में अभी बारिश के उम्मीद नहीं है. फिलहाल आगामी चार दिनों तक बारिश के आसार नहीं दिख रही है. लोग इस गर्मी से काफी परेशान है वहीँ बहुत दिनों से बारिश का इन्तजार भी कर रहे है.
मौसम विभाग के मुताबिक नालंदा, नवादा, बक्सर और सीवान में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश के साथ-साथ आंधी तूफ़ान का भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकि के जिलों में बारिश का अलर्ट नहीं है मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
बिहार में ना के बराबर हुई है बारिश सबसे कम बारिश बिहार के सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली में ५० प्रतिशत से भी यूँ कहे तो समान्य औसत से भी कम बारिश हुई है. जो की अररिया में 14, अरवल में 5, औरंगाबाद में 29, बांका में 19, भागलपुर में 39, भोजपुर में 37, बक्सर में 27, पूर्वी चंपारण में 20, गया में 23, गोपालगंज में 24, जहानाबाद में 31, जमुई में 26, कटिहार में 33 प्रतिशत बारिश देखने को मिली है.
इन जिले में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की आसार
- सुपौल
- पश्चिम चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- अररिया
- किशनगंज
- पूर्णिया
- कटिहार
- मधेपुरा
- सहरसा
- सारण
- सीतामढ़ी समेत और कई जिले में बारिश के आसार