Patna Junction Special Train : सावन का पावन महिना शुरू हो चूका है और रेलवे स्टेशन पर भीड़ भी अधिक संख्या में बढ़ रही है. तो रेलवे भी बाबाधाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की सौगात दे दी है. दरअसल पटना जंक्शन से रात 23.10 बजे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। और ट्रेन के चलते ही हर-हर महादेव जय शिव शम्भु के नारा गूंजने लगा.

और यह ट्रेन मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए मधुपुर तक जायेगी. वहीँ इस ट्रेन के जसीडिह जाने का टाइमिंग 4.10 बजे पहुंचेगी। जबकि इस ट्रेन को अगले 20 अगस्त तक चलाई जाएगी. वहीँ यह ट्रेन से देवघर जाने वाले लोगों को बहुत सुविधा होगी.

अगर इसकी वापसी की बात करें तो यह गाड़ी प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलेगी।ट्रेन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी उसके आबाद 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। सप्ताह में २ दिन मंगलवार और गुरूवार को पटना से 01.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इसकी रूट की बात करें तो रास्ते में यह ट्रेन कई छोटे बड़े स्टेशन पर रुकने वाली है जिसकी पूरी लिस्ट निचे दी गई है.

  • पटना साहिब
  • राजेन्द्रनगर
  • फतुहा
  • खुसरुपुर
  • बख्तियारपुर
  • बाढ़
  • मोकामा
  • हाथीदह
  • बड़हिया
  • लखीसराय
  • किउल
  • जमुई
  • झाझा स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...