Special Train : रेलवे लोगों की सुविधा को देखते हुए अक्सर नई ट्रेनें चलाती है. वहीँ रेलवे अब पटना जंक्शन से अगस्त में एक ट्रेन को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए चलाया जाएगा. वहीँ इस ट्रेन को अगले २९ सितम्बर तक रेलवे चलाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी।
इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे पटना से चलेगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आपको बता दूँ की पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को तीन अगस्त से चलाया जाना है. और यह ट्रेन 28 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को हर शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
अगर इसकी टाइमिंग की बात की जाए तो यह ट्रेन पटना से 22.20 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इससे बहुत सारे लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलने वाला है और उनकी परेशानी भी दूर होने वाली है.