अब हमारा बिहार बदल रहा है कुछ समय बाद बिहार का दिशा और दशा दोनों बदल जायेंगे बजट पास होने के बाद बिहार में बहुत कुछ होने वाला है एक्सप्रेसवे से लेकर पूल निर्माण के साथ और बहुत कुछ दरअसल अब रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में 10 हजार 33 करोड़ रुपये का सीधा एलान कर दिया है.
वहीं पहले से बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा हो और 79 हजार 356 करोड़ की लागत से नई लाइन के साथ-साथ दोहरीकरण अमां परिवर्तन की 55 से अधिक योजनाओं पर मुहर लग चुकी है.
जबकि तीन स्टेशन को अब नए सिरे से विकाश किया आजायेगा जिनमें ३ प्रमुख नाम है पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए रेलवे का नया प्लान है इसे नए सिरे से विकाश की जायेगी और 2000 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर पूल बनाने की भी बात चल रही है वहीँ उसकी अगले महीने से काम भी शुरू होने की बात सामने आई है.