Bihar Weather Alert : बिहार के राजधानी पटना समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है हलांकि पिछले दो दिनों में बिहार के कई हिस्से में हलकी बूंदा-बूंदी बारिश कई जगहों पर देखि गई है. हलांकि इससे गर्मी से राहत मिलने की बजाय और उमस भरी गर्मी बढ़ती ही जा रही है.
आपको बता दूँ की अगले एक से दो दिनों में मौसम में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. और कई हिस्से में भारी बारिश होने की आशंका है. मानसून सीजन के दौरान राज्य में सामान्य से अभी 29 फीसद वर्षा में कमी दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश में 308.5 मिमी बारिश भी दर्ज की गई है.
पिछले २४ घंटे में बिहार के इन सभी जिले में हुई है जोड़दार बारिश
आपको बता दूँ की बीते २४ घंटे में पटना के आसपास, गया, भागलपुर, भभुआ, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, बांका, बेगूसराय, नालंदा के अलग-अलग जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। वहीँ भभुआ के भगवानपुर में सर्वाधिक वर्षा 54.4 मिमी दर्ज की गई।
इसके अलावा बोधगया में 39.4 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 12.2 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 25.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 9.6 मिमी, पटना के श्रीपालपुर में 21.0 मिमी हुई है और साथ ही अगले तीन दिनों के अन्दर बिहार के 20 से अधिक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.