Today Gold Silver Price : सावन की पावन महीने की शुरुआत हो गई है वहीँ दूसरी और देश में बजट भी पेश कर दिया गया है और सबसे अच्छी बात है की सोना चांदी की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है दरअसल भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त कमी दर्ज की गई है.
तक़रीबन सोना के २२ कैरेट वाले भाव में 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीँ अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी 3500 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. जिसके बाद उसकी कीमत 88000 रुपये पर आ गई है.सोना चांदी के कीमत में टैक्स और उत्पस शुल्क के कारण ऊपर-निचे होती रहती है.
अगर हम कैरेट के हिसाब से देखे तो 18 कैरेट सोने की कीमत में 2250 रुपये की कमी देखने को मिली है इसी प्रकार बुधवार को 18 कैरेट सोने की कीमत 53270 रुपये की गिरावट देखि गई है जबकि चांदी की कीमत पहले 91500 रुपये प्रतिकिलोग्राम था जो अब घटकर 88000 रुपये प्रति किलो हो गई है.
अगर एक्सपर्ट की माने तो अभी और सोना चांदी के कीमत में गिरावट होने वाली है पिछल्ले ४ दिनों से ही सोना की कीमत लगातार सस्ता हो रही है. अगर सिर्फ चांदी की बात करें तो चांदी पिछले १ सप्ताह के अन्दर करीब 7000 रुपये तक सस्ता हुआ है.