Today Bihar Weather : बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है हलांकि पिछले दिनों सोमवार और मंगलावर को पटना के कुछ इलाके के साथ-साथ मोकामा के आस-पास के क्षेत्रों में छित-पुट बारिश देखने को मिली है. और इस बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला है.

हलांकि इससे थोड़ी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है लेकिन लोग आज भी भारी मुसलाधार बारिश के इन्तजार में है. किसान धान रोपने के लिए भी बारिश का इन्तजार कर रहे है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले ३ दिनों तक बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है.

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

वहीँ इसके साथ की टेक हवा एवं आंधी-तूफ़ान भी आने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश आने की आसार है उनमें किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, जमुई, बेगूसराय, कटिहार, गया, अररिया, मुंगेर, बांका एवं जहानावाद के साइड वाले इलाके में भारी बारिश के आसार है.

पिछले दिनों कहाँ कितनी हुई बारिश

  • खगड़िया में 36.4 मिमी
  • मधुबनी के झंझारपुर में 28.6 मिमी
  • पूर्णिया के श्रीनगर में 21.8 मिमी
  • बक्सर के इटराही में 19.2 मिमी
  • पश्चिम चंपारण के रामनगर में 17.2 मिमी
  • दरभंगा के जाले में 15.4 मिमी
  • गया के बेलागंज में 14.8 मिमी वर्षा
  • किशनगंज के ठाकुरगंज में 13.2 मिमी
  • जहानाबाद के मखदुमपुर में 10.2 मिमी
  • खगड़िया के गोगरी में 10.2 मिमी वर्षा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...