Train News : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सम्स्य-समय पर कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेती है. खास कर जब कोई बड़ा त्योहार हो या फिर परीक्षा रेलवे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अक्सर सकारात्मक प्रयास करती है.

दरअसल अब रेलवे टाटा के लिए नई ट्रेन की घोषणा जिसकी बहुत दिनों से लोगों की इन्तजार और मांग भी थी. आपको बता दूँ की ब रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार जयनगर से टाटा के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाई जानी है.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

इस ट्रेन के चलने से मिथिला के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. पहले लोगों को टाटा जाने के लिए समस्तीपुर जंक्शन से थावे टाटा एक्सप्रेस पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब सीधे लोगोंको जय नगर से ही सीधी ट्रेन सेवा मिल जाएगी.

इसकी जानकारी समस्तीपुर मंडल के डीआरएम् विनय श्री वास्तव बे दिया है बताया है की इसकी अनुमति मिल चुकी है और इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. इसकी टाइमिंग की बात की जाये तो यह ट्रेन टाटानगर से शुक्रवार को शाम 6:50 बजे चलेगी और जय नगर शनिवार को सुबह 11:25 बजे पंहुचेगी एवं शनिवार को रात 7:30 बजे जयनगर से खुलेगी तो रविवार को सुबह 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

इसकी रूट की बात करें तो टाटानगर से यह ट्रेन जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी होते हुए जयनगर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, प्रधान खूंटा, धनबाद, राजबेरा, कोटसिला, मुरी और चांडिल स्टेशनों पर रुकती हुई टाटानगर पहुंचेगी. वापसी में भी यह सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...