Jio Relaunch Plan : जिओ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी है लगभग आधी से हलकी कम अवादी जिओ का नेटवर्क यूज करता है. और ऐसे में अगर जिओ अपने प्लान के कीमत को कम और अधिक करता है तो लोगों के बजट पर असर पड़ते है.

आपको बता दूँ की जिओ ने पिछले ३ जुलाई से अपने सभी प्लान पर 12 प्रतिशत से लेकर २५ प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की है. वहीँ कई प्लान भी पहले वाले डिलीट कर दिए है लेकिन जिओ ने अब लोगों को खुशखबरी दी है दरअसल अब जिओ अपने 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

अगर आप ३ जुलाई को इस प्लान की कीमत देखे होंगे तो इसकी कीमत 1,199 रुपये कर दी गई थी. लेकिन अब जो बैकफूट पे आ गई है और अपने प्लान की कीमत में २०० रूपये की कटौती करके फिर से वापस 999 रुपये कर दिया है.

और इस प्लान में सबसे अहम बात यह है की कीमत कम कर दी लेकिन वैलिडिटी बढ़ा दी पहले 84 दिन ही था लेकिन अब 98 दिन तक इसकी वैलिडिटी रहने वाली है. इसमें आपको 14 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी और साथ ही 5g का फ्री डाटा मिलेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...