Patna Mansoon : बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. लोग बहुत दिनों से बारिश का इन्तजार कर रहे है उमस भरी गर्मी से लोगों के दिन पर दिन परेशानी बढ़ती जा रही है. पिछले सप्ताह तो बारिश पूरी नहीं हुई लेकिन इस सप्ताह में जोड़दार बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार एवं वृहस्पतिवार को राजधानी पटना समेत 20 से अधिक जिले में भारी बारिश का आसार है साथ ही आंधी-तूफ़ान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीँ बाकी के अन्य जिले में मौसम शुष्क ही रहेंगे चलिए जानते है.
वहीँ अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो बिहार के कई जिलों में हलकी बूंदा-बूंदी बारिश देखने को मिली है जिनमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, बांका व मुंगेर में भी बारिश हुई है. जबकि पुरे बिहार में सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 50.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
अगले तीन दिनों में इन जगहों पर बारिश के आसार
सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सारण में भारी बारिश के आसार है इस दौरान ३० से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तेज हवा भी चलनेकी आशंका है.