Baba Dham Special Train : हर साल सावन के महीने में लाखो-लाख की संख्या में लोग देवघर बाबाधाम जाते है. बाबा से दर्शन करने और दूर के लोगों के लिए सबसे अच्छा साधन माना जाता है ट्रेन अगर आप भी इस सावन बाबाधाम जाने की सोच रहे है और खासकर ट्रेन से जाने की सोच रहे है तो जान ले ट्रेन के टाईमटेबल के बारे में…

दरअसल रेलवे ने बाबाधाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है वहीँ आपको बता दे की रांची स्टेशन एवं भागलपुर स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे ने एलान किया है. चलिए जानते है इसके बारे में पूरी विस्तार से…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जान लीजिये क्या होगी टाइमिंग…

गाडी संख्या 08645रांची-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो की….

  • रांची से 21.35 मिनट पर खुलकर
  • मुरी 22.45
  • बरकाकाना 12.10
  • हजारीबाग टाउन 1.15
  • कोडरमा 2.30
  • गया 4.10
  • तिलैया 5.50
  • नवादा 6.10
  • शेखपुरा 6.40
  • किऊल 8.35
  • जमालपुर 9.20
  • सुल्तानगंज 9.47
  • भागलपुर 10.50 बजे पहुंचेगी.

साथ ही आपको यह भी बता दूँ की यह ट्रेन का ठहराव सिर्फ गया स्टेशन पर अधिक समय यानी की 20 मिनट का होगा बाकी जगहों पर यह ट्रेन मात्र 5 मिनट के लिए ही रुकेगी. और जुलाई महीने में यह ट्रेन 21,23, 28 और 30 तारीख को चलेगी एवं अगस्त में 4, 6 ,11 और 13 तारीख को इसका परिचालन किया जाएगा.

जबकि अगर ट्रेन संख्या 08610 भागलपुर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के बारे में अगर हम बात करें तो यह ट्रेन…

  • भागलपुर से 12.20 में खुलेगी
  • बड़ाहट 13.20
  • बांका 13.55
  • देवघर 15.10
  • जसीडीह 15.30
  • मधुपुर 16.25
  • धनबाद 18.30
  • गोमो 19.05
  • पारसनाथ 19.22
  • हजारीबाग रोड 19.47
  • कोडरमा 20.30
  • हजारीबाग टाउन 22.05
  • बरकाकाना 23.40
  • मुरी 1 बजे
  • रांची 3 बजे पहुंचेगी.

वहीँ इसकी तिथि की बात अक्रें तो यह ट्रेन जुलाई महीने में 22, 24, 29 और 31 को चलेगी जबकि अगले महीने अगस्त में इसका परिचालन 5, 7, 12 और 14 तारीख को किया जाएगा. इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एकएवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक साथ ही शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के 6 कोच रहेंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...