Bihar To Delhi Four Luxury Train : अगर आप भी बिहार से दिल्ली का और दिल्ली से बिहार का सफर करते है तो आपके लिए आज के इस खबर में हम 4 ऐसे सुपर लग्जरी ट्रेन के बारे में आपको बताने वाले है. जिससे हजारो हजार की संख्या में लोग रोज यात्रा करते है. दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है लग्जरी ट्रेन के बारे में जो कम समय में आपको बेहतरीन सुविधा के साथ दिल्ली पंहुचाने वाली है.
और खास बात है की इस ट्रेन में खाने-पिने की वयवस्था को भी खास ख्याल रखा जाता है. वहीँ शाकाहारी वाले लोगों के लिए पनीर एवं नॉनवेज खाने वाले लोगों के लिए दीनार में चिकन की भी सुविधा इसमें दी जाती है. चलिए जानते है बारी-बारी से सभी ट्रेन के बारे में…
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है दिल्ली-पटना तेजस राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस इसकी गाडी संख्या है 12310 इस ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन हर दिन शाम को 5:10 बजे प्रस्थान करती है वहीँ अगले दिन पटना सुबह 4:40 बजे पहुंच जाती है. सबसे अच्छी बात है की यह ट्रेन आपको 12 घंटे से भी कम समय में पंहुचाने वाली है.
वहीँ दूसरी ट्रेन लिस्टेड किया गया है दुरंतो एक्सप्रेस को जो की गाडी संख्या १२२७४ दोपहर बाद 12:40 बजे खुलती है एवं अगले दिन आधी रात को करीब 12:55 बजे पटना जंक्शन पंहुच जाती है तीसरे नंबर पर है गाडी संख्या १२४२४ राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
यह ट्रेन दिल्ली से हर दिन शाम को 4:20 बजे चलती है और सुबह के ४ बजे पाटलिपुत्र पंहुच जाती है इसमें भी खाने-पिने की अच्छी वयवस्था की जाती है. एक और ट्रेन को शामिल किया गया है जो की कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस है यह ट्रेन की बात करें तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4:50 बजे निकलती है एवं 4:20 बजे पटना पहुंच जाती है.