Bihar Over Bridge : खुशखबरी है बिहार के लोगों को अब बिहार तरक्की के रास्ते पर खूब तेजी से आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी में बिहार के हर उन जगहों पर पुल-पुल्लिया का निर्माण किया जा रहा है जहाँ अधिक जाम लगती है अब बिहार के पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क निर्माण का काम बहुत जल्द शुरू होने वाली है.
आपको बता दूँ की इसके लिए पटना हाईकोर्ट की एक टीम ने शनिवार को पूरी सड़क का जायजा लिया। और पूरी निरक्षण करने के बाद जहानाबाद और गया के समीप कष्ठा में रेल ओवरब्रिज निर्माण करने का फैसला लिया गया.
यह बहुत लम्बे समय से अटका हुआ था वहीँ रेलवे ने हाई कोर्ट को अपने ओर से जो दलीले दी है उसमें बताया गया अहि की रेलवे से ब्लाक नहीं मिल पाने की वजह से आरओबी का निर्माण कार्य बहुत दिनों से नहीं हो रहा था.
वहीँ अब रेलवे ब्लॉक मिल चूका है कुछ ही दिनों बाद काम भी शुरू कर दिए जायेंगे वहीँ कष्ठा में बहुत जल्द ब्लॉक बनने की उम्मीद है. बाकी इससे पहले समस्तीपुर में भी भोला टॉकीज के समीप एक रेलवे गुमटी के पास आरओबी बनाने की मंजूरी मिल चुकी है.