सावन की पावन महिना की शुरुआत हो चुकी है आज पहली सोमवारी है अधिक संख्या में लोग देवघर बाबा का दर्शन करने जा रहे है. हर साल श्रावणी मेला में झारखंड में लगती है लाखो लाख की संख्या में लोग बाबा धाम जाते है और बहुत सारे लोग बिहार के भागलपुर से सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा को झारखण्ड जाकर चढाते है.

ऐसे में लोगों के लिए आने-जाने का सबसे सस्ता साधन होता है ट्रेन अब रेलवे भी सभी जगहों से लगातार ट्रेनें चला रही है. इसी कड़ी में रेलवे रांची से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और यह ट्रेन का परिचालन २१ जुलाई से ही हो रहा है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

यह ट्रेन रांची से जो चलेगी वो सप्ताह में २ दिन रविवार और मंगलवार वहीँ भागलपुर से सोमवार और बुधवार को रांची के लिए चलेगी. रांची भागलपुर की अगर बात करें तो तो रांची-भागलपुर स्पेशल 21, 23, 28 और 30 जुलाई, 04, 06, 11 और 13 अगस्त को चलेगी. जबकि भागलपुर-रांची ट्रेन 22, 24, 29 और 31 जुलाई तथा 05, 07,12 और 14 तक चलेगी.

क्या होगी टाइमिंग…

  • रांची से रात 9.35 बजे खुलेगी…
  • मुरी में इस ट्रेन का प्रस्थान रात 10.47 बजे
  • बरकाकाना प्रस्थान रात 12.15 बजे
  • हजारीबाग प्रस्थान रात 1.20 बजे
  • कोडरमा प्रस्थान सुबह 2.35 बजे
  • गया प्रस्थान सुबह 4.30 बजे
  • तिलैया प्रस्थान सुबह 5.22
  • नवादा प्रस्थान सुबह 6.12 बजे
  • शेखपुरा प्रस्थान बजे सुबह 6.42 बजे
  • किऊल प्रस्थान सुबह 8.40 बजे
  • भागलपुर सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी.

भागलपुर से रांची जाने की टाइमिंग

  • भागलपुर से यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे खुलेगी
  • बांका प्रस्थान दोपहर 2.00 बजे
  • देवघर प्रस्थान दोपहर 3.15
  • प्रधानखांटा प्रस्थान शाम 6.20
  • धनबाद प्रस्थान शाम 6.35
  • गोमो प्रस्थान शाम 7.07 बजे
  • हजारीबाग प्रस्थान शाम 7.49 बजे
  • कोडरमा प्रस्थान रात 8.50 बजे
  • बरकाकाना-प्रस्थान रात 11.45
  • मुरी प्रस्थान रात 1.02 बजे
  • रांची आगमन सुबह 13.00 बजे होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...