Vnade bharat express Patna To Tatanagar : रेलवे लगातार अपनी वयवस्था को ठीक कर रही है और वहीँ अधिक से अधिक रूटों पर वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने पर ध्यान दे रही है. अब रेलवे राजधानी पटना से टाटानगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है इस पर रेलवे विचार कर रही है.
जैसे ही रेलवे बोर्ड इस विषय पर अधिकारिक रूप से मुहर लगा देती है उसके कुछ दिनों बाद से ही फिर पटना और टाटानगर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. आपको बता दूँ की अगर इस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन चलती है तो अब सफ़र महज 7 घंटे में ही पूरी हो जायेगी.
वन्दे भारत की स्पीड 130 से 160 किमी प्रति घंटे तक की शानदार होती है. वहीँ अगर हम इसका मेंटनेंस की बात करें तो इसकी मेंटनेंस चक्रधरपुर रेल डिवीजन को सौंपा जाएगा. अगर इस समय की बात करें तो टाटानगर आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा-बक्सर एक्सप्रेस जाती है.