Patna To Delhi Special Train : बिहार से दिल्ली जाने वाली कई सारे ट्रेनें है राजधानी, हमसफर, विक्रमशिला,मगध एक्सप्रेस इत्यादि लेकिन फिर भी इस रूट पर चलने वाली तरीन फूल रहती है और लोगों को जाने के लिए सीट नहीं मिलती है लेकिन अब वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है.
दरअसल अब रेलवे 5 ट्रेनों की परिचालन अवधी को जुलाई जुलाई के बदले सितम्बर कर दी है वहीँ इसके अलावा ५ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय ली है. और ये सभी ट्रेन का परिचालन पटना से नई दिल्ली और आनंद विहार तक की होने वाली है.
वहीँ इन ट्रेन में आपको सीट मिलने की अधिक उम्मीद रहेगी और अगर न्यूज़ चैनल की माने तो कई सारे ट्रेन का परिचालन के समय अवधि रेलवे ने बढ़ा दिया है. जो की अगस्त और सितम्बर तक कर दिया है. और उन सभी ट्रेनों का नाम निचे दिए गए लिस्ट में शेयर किया गया है आप एक बार जरूर चेक कर ले.
- पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
- गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
- पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
- दानापुर-आनंद विहार स्पेशल