Train Route Exchange : दरअसल रेलवे ने अपने कई सारे ट्रेन के मार्ग में बदलाव किये है आपको बता दूँ की पिछले दिनों गाडी संख्या 5904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर पलट गई थी जो बड़ी वारदात होने से बाल-बाल बच गई जिसके बाद अब रेलवे फिलहाल 12 ट्रेन के मार्ग में बदलाव कर दिए है.

जिसमें की अब अलग-अलग ट्रेनों को अलग-अलग रूट से चलाने वाली है जिसमें गाडी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली को रेलवे अब बढ़नी-गोंडा के रास्ते चला रही है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-आनंद विहार को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

बाकी निचे लिस्ट देख लीजिये किस ट्रेन को किस रास्ते अब मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.

गाडी संख्या एवं नाम परिवर्तित मार्ग
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेसमनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
13019 हावड़ा-काठगोदाम बढ़नी-गोंडा
15273 रक्सौल-आनंद विहारबढ़नी-गोंडा
19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनसबढ़नी-गोंडा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...