Train New : बिहार समेत झारखण्ड के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है दरअसल रेलवे अब बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली रूट पर एक नई ट्रेन का सौगात देने जा रही है. अब रेलवे रांची से बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा और गोमो के रास्ते ट्रेन चलाने की सोच रही है.

आपको बता दूँ की इसके लिए ईस्ट रेलवे के बोर्ड ने इस विषय पर टाइमिंग को लेकर रिपोर्ट भी मांगी है. भागलपुर-रांची के बीच चलने वाली नई ट्रेनजानकारी के मुताबिक रांची, धनबाद, आसनसोल, दानापुर और मालदा टाउन यानी पांच रेल मंडल के स्टेशनों से होकर जाने वाली है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ अब सभी रेल मंडल अपने टाइमिंग को लेकर आखिरी स्टेज में है दरअसल रेल मंडल को लेकर जो टाइमिंग प्रस्तावित की गई है उसके मुताबिक धन्वाद दिव्जं वाले स्टेशन पर नई ट्रेन दोपहर 12.40 बजे धनबाद स्टेशन आएगी और यहाँ से खुलने के बाद….

  • दोपहर 1.11 बजे गोमो
  • 1.28 बजे पारसनाथ
  • 1.51 बजे हजारीबाग रोड
  • दोपहर 2.35 बजे कोडरमा
  • शाम 4.11 बजे हजारीबाग टाउन
  • शाम 5.55 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...