Jio Plan Cheap Price : अगर आपके पास भी है जिओ का सिम तो तो ये खबर आपके लिए खास है जैसा की आपको पता होगा जिओ ने ३ जुलाई से अपने सभी प्लान के कीमतों पर 12 प्रतिशत से लेकर २५ प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद लोगों के जेब पर असर पड़ा था लेकिन अब जिओ ने ग्राहकों के लिए ३ शानदार प्लान लांच किये है.

और अच्छी बात है की इस प्लान की कीमत सस्ता है चलिए आपको इस लिस्ट के तीनों प्लान के बारे में हम आपको बारी-बारी से बताते है. और सबसे खास बात यह है की इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी आपको मिलने वाले है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिस प्लान को लिस्टेड किया गया है उसकी कीमत मात्र 51 रुपया है उसमें आपको 3जीबी 4जी हाई स्पीड अनलिमिटेड 5जी हाई स्पीड डेटा मिलने वाले अहि इसके साथ ही इसकी वैलिडिटी की अगर बात करें तो यह प्लान एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी.

और दुसरे नंबर पर जो प्लान है उसका कीमत कम्पनी ने 101 रुपये रखा है इसमें आपको अनलिमिटेड 5जी+ 6GB डेटा दिया जा रहा है. और यह प्लान भी एक्टिव प्लान के साथ ही खत्म होगी.

वहीँ तीसरे नम्बर पर जो इस लिस्ट में जिसका नाम है उसमें आपको अनलिमिटेड 5जी+ 9GB डेटा जिओ के तरफ से मिलने वाले है. और यह प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के साथ खत्म की जायेगी. वहीँ जिओ ने कई प्लान भी अपने डिलीट कर दिया है और साथ ही उसने बताया है की अब आपको 5g का फ्री डाटा यूज करने के लिए कम से कम हर रोज 2 जीबी या उससे अधिक वाले प्लान का रिचार्ज करवाना होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...