Success Story : एक कहावत है गाँव में की अगर अच्छी दोस्ती हो तो लग संभल जाते है और दोस्ती गलत लोगों से हो तो बिगड़ जाते है सीधा कहें तो इंसान के ऊपर संगती का असर होता है. आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसी दोस्ती के बारे में आपको बताने वाले है जिन्होंने एक अलग मिसाल पेश किया है.

दरअसल हम ३ दोस्त के बारे में बात कर रहे है उनका नाम मियां खान, विशाल मिश्रा और गौरव विजयराम तीनों आपस में एक अच्छे दोस्त है और इतना ही नहीं तीनों ने एक साथ साल २०१७ में यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की परीक्षा में सफलता भी पाई है.

हलांकि तीनों लोग बहुत दिनों से इस परीक्षा के लिए ट्राय कर रहे थे लेकिन इन लोगों को कामयाबी नहीं मिल रही थी. सबसे पहले साद ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पहली बार दी थी। और उन्हें अपने पांचवें प्रयास 2017 में सफलता मिली और उन्हें पुरे भारत में 25वीं रैंक हाशिल हुआ.

और आईएएस के बजाय आईपीएस कैडर चुना वहीँ दुसरे दोस्त गौरव विजयराम का साल 2017 में चौथा प्रयास था उन्हें 34वीं रैंक ऑल ओवर इंडिया में हाशिल हुआ जबकि तीसरे दोस्तों विशाल मिश्रा भी इसी साल 49वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किये थे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...