Train News : रेलवे लगातार ट्रेन की वयवस्था सुधार रही है आपको बता दूँ की अब रेलवे बिहार में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन चलाने का एलान किया है. और यह ट्रेन सहरसा से सुपौल और मधेपुरा के लिए 16 जुलाई से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है.

और यह सुविधा दोनों तरफ के लोगों को मिल रही है. आपको बता दे की इस लोकल ट्रेन से सुपौल का सफर अब महज 55 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा सहरसा से मधेपुरा का सफर 45 मिनट में ही अब पूरा होगा.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

और लोगों को सहरसा से पटना जाने में बहुत सहूलियत होने वाली है क्यूंकि सुपौल-सहरसा मेमू ट्रेन आपको पटना जाने वाली राज्य्रानी एक्सप्रेस से महज १५ मिनट पहले ही स्टेशन पर उतार देगी जिसके बाद आप आसानी से राज्य्रानी एक्सप्रेस पकड़कर पटना जा पायेंगे.

वहीँ इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया है की सहरसा से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन (05279) सुबह पौने पांच बजे खुलेगी और 5.40 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी. वहीँ यह ट्रेन 4.58 बजे पंचगछिया और 5.10 बजे गढ़ बरुआरी स्टेशन पंहुचेगी.

अगर वापसी की बात करें तो सुपौल से नई पैसेंजर ट्रेन (05280) सुबह 6.05 बजे खुलेगी और वहीं यह ट्रेन सात बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. इसके अलावा यह ट्रेन का हर स्टेशन पंहुचने का टाइम कुछ इस प्रकार होगा…

  • 6.16 बजे गढ़ बरुआरी
  • 6.28 में पंचगछिया स्टेशन पहुंचेगी.
  • एवं सहरसा से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन (05251)
  • यह ट्रेन साढ़े 12 बजे खुलेगी
  • मधेपुरा दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी.
  • 12.38 बजे कारु खिरहरी
  • 12.44 में बैजनाथपुर
  • 12.52 बजे मिठाई हॉल्ट पहुंचेगी

एवं वापसी में गाड़ी संख्या (05252) मधेपुरा से दोपहर 2.40 बजे खुलेगी और दोपहर के साढ़े तीन बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी और रस्ते में

  • दोपहर 2.47 बजे मिठाई
  • 2.55 में बैजनाथपुर
  • 3.01 में कारु खिरहरी पहुंचेगी
  • और यह सभी ट्रेन अपने बीच वाले जंक्शन पर महज १ मिनट ही रुकेगी आपको बता दे की सहरसा-सुपौल और सहरसा-मधेपुरा अप डाउन के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेन दी गई है. यह १६ जुलाई से चलेगी वहीँ समस्तीपुर-सहरसा के बीच चल रही मेमू ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...