वन्दे भारत एक्सप्रेस के बाद अब भारत ए पटरी पर बहुत जल्द बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है जिसकी स्पीड ३०० किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक होने वाली है. आपको बता दूँ की बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल गुजरात के वलसाड जिले में कोलक नदी पर 160 मीटर लंबे पुल का निर्माण पूरा कर लिया है।

वहीँ यह बई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का कुल कॉरिडोर 508 किलोमीटर लम्बा होने वाला है. और इसके रस्ते में नदी होगी उसके लिए 24 पुलों का निर्माण किया जाएगा. दरअसल एनएचएसआरसीएल के अनुसार पार और औरंगा, नवसारी में पूर्णा, मिन्धोला, अंबिका और वेंगानिया, खेड़ा में में पूल का निर्माण भी कर लिया गया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ इसके अलावा अभी कई और जिनमें नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती नदी पर भी पूल बनाये जा रहे है. कुल 12 स्टेशन का निर्माण किया जाना है जिसमें से ८ स्टेशन गुजरात में बनाये जाने है और ४ स्टेशन महाराष्ट्र में बनाये जायेंगे और यह स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी होंगे.

इसके निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रही है यहाँ लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलने वाली है. वहीँ पहली सुरंग भी बनकर तैयार हो चुकी है और यह सुरंग वलसाड के जरोली गांव के पास 350 मीटर लंबी पहली पहाड़ी सुरंग पूरी हो गई है।14 सितंबर 2017 को इसकी आधारशिला रखी गई थी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...