Good News for Railway Passengers : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है जी हाँ खासकर उन लोगों के लिए जो की रांची से दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल वाले रूट पर यात्रा करते है. दरअसल उनके लिए रेलवे अब पहले की तुलना में और ट्रेन में सुविधा बढ़ाने वाली है दरअसल रेलवे अपने कोचेस की संख्या बढ़ाने वाली है.

दरअसल इसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी ने भी बताया है की रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलवा किया जायेगा और वहीँ ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या भी पहले के तुलना में बढाई जनि है जिसमें की यह वयवस्था समान्य श्रेणी के कोच में लागू की जायेगी.

आपको बता दे की हटिया-लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 20 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे. और सेकेण्ड श्रेणी के स्लीपर में भी 7 कोच के स्थान पर 6 कोच लगेंगे. वहीँ 17 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे.

इसके अलावा और कई ट्रेन में कोच लगाने की बात चल रही है जिनमें अगले कुछ महीने में लगाई जाने है रांची-एलटीटी. हटिया-पुणे, हावड़ा-हटिया में इसके अलावा हटिया-इस्लामपुर में और वनांचल एक्सप्रेस जैसे और कई ट्रेनें में.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...