अगर आप भी ट्रेन से अक्सर यात्रा करते है या करने वाले है तो आपको बता दे की खासकर किउल-जसीडीह रेलखंड से यात्रा करते है और जुलाई महीने में अगर आप गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले है तो आपको पहले जान लेनी चाहिए की रेलवे ने हाल ही में ट्रेन के मार्ग में बदलाव किये है.

दरअसल रेलवे ने जुलाई महीने में इस रूट से होकर गुजरने वाली बहुत सारे ट्रेन के मार्ग में बदलाव किये है. और आपको बता दूँ की यह बदलाव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया गया है. इसकी जानकारी हाजीपुर जोन के वरीय अधिकारी ने दी है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ उन्होंने आगे बताया है की इसे लेकर अकोला-रतलाम रेलखंड के आामान परिवर्तन कार्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. और इसको लेकर गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-सीसएमटी मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन अब बदले हुए मार्ग से की जानी है.

अब यह ट्रेन इटासरी, नरखेड़, वडनेरा, भूसावल के रास्ते चलाई जाएगी जो की इसके अलावा 20 जूलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी परिचालन अलग रूट से किया जाना है. जो की अब परिवर्तित मार्ग भोपाल, रतलाम, छायापुरी के रास्ते चलाई जाएगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...