बस अब २ से ३ दिन यानी की सावन की पावन महीने की शुरुआत २२ जुलाई से होने जा रही है. और ऐसे में देवघर जाने वाले को कई सारे लोग उत्सुक है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है और लोग बहुत भारी संख्या में देवघर जाते है बाबा से दर्शन करने और अधिकांस लोग ट्रेन को ही अपना साधन बनाते है.

वहीँ हर साल रेलवे इस अवसर पर विशेष ट्रेन चलाती है और इस वर्ष भी चलाएगी आपको बता दे की जयनगर से आसनसोल के लिए और रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी श्रावणी मेला के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

आपको बता दे की गाडी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह में तीन दिन यानी की मंगलवार, शुक्रवार और रविवार कोजयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

वहीँ यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24.07.2024 से 21.08.2024 तक तीन दिन बुधवार, शनिवार और सोमवार को यह ट्रेन आसनसोल से 13.00 बजे खुलेगी और 14.32 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...