हाल ही में देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी के बेटे का शादी सम्पन्न हुआ उनके शादी में दुनिया भर के एक से एक लोग आये एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक और नेता से लेकर सिंगर तक पूरा बॉलीवुड पंहुचा था करोड़ो पैसे लेकर सिंगर प्रोग्राम दे रहे थे.
अब उनके बेटे को करोड़ो के गिफ्ट भी मिल रहे है. दरअसल नीता अम्बानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अम्बानी और छोटी बहुत राधिका को शादी के तोहफा के तौर पर दुबई के पास पाम जुमेराह में बनी एक आलीशान विला गिफ्ट की है और यह विला दुबई के पास पॉश इलाके में है.
आपको बता दूँ की इस विला की कीमत तक़रीबन 640 करोड़ रूपये बताई जा रही है और इसमें महज 10 बेडरूम है और इसके अलावा १ प्राइवेट बीच भी है. अम्बानी परिवार के पास एक से एक लग्जरी कार है और नीता अम्बानी ने अपने बेटे को तोहफे को तौर पर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड कार दी है.
और इसकी कीमत बजारों में 5 करोड़ 42 लाख रूपये की आंकी जा रही है. इसके अलावा सास नीता अम्बानी ने अपनी छोटी बहु को कस्टम मेड ज्वैलरी और Cartier brooch भी गिफ्ट किया है इसकी कीमत 21 करोड़ 70 लाख रुपये है.
इन सभी के अलावा मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी ने अपनी बहु को एक शानदार मोती और डायमंड जाड़ाऊ का चोकर्स हार भी गिफ्ट किया है इसकी कीमत १०० करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही है. यूँ कहे तो अम्बानी परिवार ने अपने बहुत को गिफ्ट से भर दिया है.