Six State Highway Construction : बिहार में लगातार सभी हाईवे पुल-पुलिया और सड़क के निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति मिल रही है यूँ कहे तो सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बेहतरीन करने के प्लान में लगी हुई है सड़क की कनेक्टिविटी अच्छी कर रही है. इसी कड़ी में बहुत दिनों से लंबित बिहार के 06 स्टेट हाईवे के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है.
अब बहुत जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की जायेगी जिसके बाद इसके निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के पश्चात शुरू होने है. आपको बता दूँ की बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-4 के फेज-1 की सड़कें हैं. वहीं इन सडक को बनाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 200 मिलियन डॉलर लोन लिया जाएगा.
इसके लिए बहुत जल्द ही डीपीआर बनाने की कवायद शुरू की जायेगी और उसके बाद सबसे पहला काम जमीन अधिग्रहण का किया जाएगा, वहीँ काम अटके रहने की वजह है लोन के लिए गारंटर नहीं मिल रही थी. गारंटर में केंद्र सरकार की हामी जरूरी होती है जो पहले राज्य और केंद्र के बीच तालमेल अच्छी नहीं थी जिसके वजह से यह प्रोजेक्ट पेंडिंग था अब साथ आने बाद सब कुछ ठीक हो गया लोन भी मिलेंगे.
आपको बता दूँ की फेज १ के तहत 41.26 किमी लंबी बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड पहली परियोजना है. और इए बनाने में खर्च की बात करें तो करीब 373.33 करोड़ की लागत आएगी और इस परियोजना में भी जमीन अधिग्रहण की जानी है.
वहीँ इसके अलावा आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड है इसकी कुल लम्बाई लगभग 32.26 किमी है. और इसकी अनुमानित कीमत 348.65 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके बनने से आरा और अरवल की आन-जान सुगम हो जायेगी.
इसके अलावा छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी तीसरी परियोजना है जिसकी कुल लम्बाई 72.18 किमी है और इसे बनाने में 726.54 करोड़ रुपए की खर्च आएगी इसमें जमीन अधिग्रहण किया जाना है १० हेक्टेयर से ऊपर वहीँ इसके बनने से छपरा शहर से यूपी के मऊ, देवरिया, गोरखपुर से बिहार की कनेक्टिविटी अच्छी हो जायेगी.
जबकि चौथा फेज में धोरैया- इंग्लिस मोड़- असरगंज रोड में 58.47 किमी सड़क बनाया जाएगा इसके बनने से मुंगेर-भागलपुर-बांका-जमुई जिले के लोगों को बहुत लाभ मिलने वाला यही और और इसकी लागत कुल 707.44 करोड़ रुपए है.
इसके अलावा सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी रोड पांचवी स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाना है इसकी लम्बाई 51.12 किमी है. इस प्रोजेक्ट में 15.86 हेक्टर जमीन का अधिग्रहण का काम अभी बचा हुआ है. इस सडक के निर्माण हो जाने से सीतामढ़ी और मधुबनी जिले की वयवस्था अच्छी हो जायेगी.
वहीँ आखिरी स्टेट हाईवे जिसकी मंजूरी हुई है वो है हथौड़ी-औराई रोड में ब्रिज या एप्रोच रोड यह छठा परियोजना है इसकी कुल लम्बाई 21.3 किमी है. इसके बनने से मुजफ्फरपुर के लोगों को राहत मिलेगा. और इस सडक को बनने में तक़रीबन 857.31 करोड़ रुपए की लागत लगेगी.