Today Gold Silver Price : सोना-चांदी के कीमत में अक्सर ऊपर-निचे देखने को मिलता है आपको बता दे की एक बार फिर से सोना चांदी के कीमत में गिरावट देखने को मिला है जहाँ इस समय १० ग्राम २२ कैरेट वाली सोना का कीमत 67,640 रुपये है वहीँ अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो 67,840 रुपये था जो की तक़रीबन २०० रूपये से भी ऊपर की गिरावट सिर्फ २२ कैरेट वाली सोना में नज़र आई है.

वहीँ अगर हम २४ कैरेट वाली सोना के भाव के बारे में बात करें तो २४ कैरेट सोना की कीमत आज  73,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीँ बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 73,890 रुपये था. इसमें भी कुछ गिरावट देखने को मिला है वहीँ अगर हम बाज़ार वाले एक्सपर्ट की माने तो अभी और कीमत कम होने की अनुमान है.

अलग-अलग शहरों में क्या है भाव ?

आज यूपी में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67,640 रुपये है. वहीँ 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम  73,780 प्रति १० ग्राम है. अलावा बिहार में 22 कैरट कैरेट सोना की कीमत 67,640 रुपये एवं २४ कैरेट सोना की कीमत 73,780 रूपये है.

अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है या खरीदने वाले है तो आपको खरीदने से पहले कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए जिनमें कैरेट सोना कैरेट में होती है जिससे उसकी शुद्धता का पता चलता है २२ कैरेट २४ कैरेट आपको बता दे की २४ कैरेट वाले सोना को शुद्ध सोना माना जाता है जो करीब 99.9% शुद्ध होता है. वहीँ २२ कैरेट वाली सोना 91 प्रतिशत ही शुद्ध होता है जिसमें 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक को मिलाकार तैयार किया जाता है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...