Vande Bharat Sleeper Train Update : वन्दे भारत ट्रेन देश की सबसे पोपुलर ट्रेनों में से एक ट्रेन है इस ट्रेन की स्पीड को सुविधाएं देख दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है वहीँ रेलवे अब अपना अगला प्लान पर कम शुरू कर दी है दरअसल रेलवे अगले ५ साल के अंदर 500 से अधिक वन्दे भारत ट्रेन के स्लीपर ट्रेन लांच करने का प्लान है.

और इसकी शुरुआत अगस्त महीने में होने जा रही है आपको बता दूँ की पहली स्लीपर ट्रेन को अगस्त में पटरी पर उतारने को लेकर तैयारी स्पीड कर दी गई है. जो की सबसे पहले उम्मीद है की रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे से सिकंदराबाद और मुंबई शहरों के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन शुरू करेगी.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

वहीँ चरण वाइज चरण पुरे देश में उतारा जाएगा. वहीँ खबर यह भी है की सिकंदराबाद-पुणे के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है. वहीँ इसके सम्बन्ध में सिकंदराबाद के सांसद अरुणा कुमार ने दक्षिण मध्य रेलवे को सुझाव भी दिया है उम्मदी है अगले महीने ट्रायल भी की जानी है.

जानिये क्या होगी इसमें ख़ास…

  • इस ट्रेन में आसानी से प्रवेश की सुविधा के लिए सीढ़ी क्षेत्र को बढ़ाया जाना है.
  • सीट सुविधा जंक के साथ हल्का ग्रे कलर में नज़र आने वाली है.
  • साथ ही सबसे बड़ी और खास बात इस स्लीपर ट्रेन में बाकी स्लीपर ट्रेन के जैसे आपको
    झटके की आवाज बिलकुल नहीं सुनाई देगी और आरामदायक सफर होगा.
  • शौचालयों को नए-नए डिजाइन से तैयार किया जा रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...