UPSC Success Story : यूँ तो कोई परीक्षा आसान नहीं होता और अगर जहाँ सेंट्रल लेवल की एग्जाम हो जी हाँ पुरे देश में लेवल की परीक्षा हो और उसमें अच्छा स्कोर करना मतलब आपके अंदर योग्यता दर्शाता है दरअसल हम बात आकर रहे है बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य मोहन सिन्हा के बारे में जिन्होंने (UPSC) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (AC) परीक्षा, 2023 में 29वीं रैंक हासिल की है।

और उन्होंने अपने सपने को साकार भी किया है. वो बताते है की हम अपने दादा से बहुत इंस्पायर्ड है उनके दादा जी भी दादा कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा देश की सेवा करते थे वो डीएसपी थे आदित्य बताते है की वो अपने दादा को देखकर इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद युपिएस्स्सी की पढ़ाई शुरू की.

अब आदित्य मोहन सिन्हा असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं इस बड्डे एग्जाम को पास करके वहीँ आदित्य के इस सफलता से उनके परिवार के लोग काफी ख़ुशी है. उनके पिता का कहना है की शुरूआती दिनों में लगता था कि बेटे को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। पर उसकी मेहनत रंग लाई उनके पिता जी भी पुलिस लाइन में ही जकार देश सेवा करना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना साकार नहीं हो पाया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...