Special Train In Babadham : सावन की पावन महीने की शुरुआत इस साल २२ जुलाई से होने जा रही है एस में बहुत सारे लोग पहले सोमवारी को ही देवघर यानी की बाबाधाम जाने के लिए उत्सुक है और उस दिन से तो लाखो लाख की संख्या में लोग आयेंगे जायेंगे रेलवे भी काँवरिया के सेवा के लिए पूरी तैयारी कर रही है.

21 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक रोज चलेगी तक़रीबन पुरे सावन इसे चलाया जाना है ताकि कावरियों को जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और सबसे अच्छी बात यह भी है की ये ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी.

आपको बता दूँ की गाडी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल की टाइमिंग कुछ इस प्रकार है

  • गया जंक्शन से शाम 05:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • शाम 06:00 बजे तिलैया जंक्शन
  • 06:30 बजे नवादा स्टेशन
  • 07:15 बजे शेखपुरा जंक्शन
  • रात 08:55 बजे किऊल जंक्शन
  • 9:15 बजे मननपुर स्टेशन
  • 09:32 बजे जमुई
  • 09:55 बजे झाझा
  • 10:20 बजे सिमुलतला
  • 11:05 बजे जसीडीह जंक्शन
  • रात 11:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी.

वहीँ वापसी ये ट्रेन 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन

  • रात 01:00 बजे मधुपुर जंक्शन से रवाना होकर
  • 01:30 बजे जसीडीह जंक्शन
  • 02:00 बजे सिमुलतला स्टेशन
  • 02:40 बजे झाझा
  • 03:18 बजे जमुई
  • 04:12 बजे मननपुर
  • 05:00 बजे किऊल जंक्शन
  • 06:05 बजे शेखपुरा जंक्शन
  • 07:05 बजे नवादा स्टेशन
  • 07:30 बजे तिलैया जंक्श
  • 10:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...