Gorakhpur Link Expressway : उत्तरप्रदेश दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि अगले महीने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आप गाडी चलते हुए देख पायेंगे. दरअसल इसकी दावा यूपी एक्सप्रेसवे इडंस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी विकाश कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई जो की कमिश्नर की अध्यक्षता में थी.
और उसी में दावा किया गया की यह काम जुलाई महीन के आखिरी तक में पुरे हो जायेंगे जिसके बाद अगस्त से इस पार गाड़ियाँ फराता भरते हुए आपको नज़र आने वाली है. वहीँ जो काम अभी शेष है उनमें अब सिर्फ खजनी क्षेत्र में बन रहे अंडरपास का ही थोड़ा काम बाकी रह गया है.
बाकी इसके लिए तक़रीबन आठ जुलाई को शासन से इस परियोजना के लिए और 200 करोड़ रुपये की राशी मिली है. जिससे की निर्माण की गति में पहले के मुकाबले और तेजी होगी. परियोजना की स्वीकृत लागत 1774.09 करोड़ है।