Train Route Changed : अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है गाड़ी के बदले हुए रूट के बारे में दरअसल रेलवे ने कई तरीन के रूट में बदलाव किया है चलिए जानते है कुछ खास ट्रेनें के बारे में…
सबसे पहले आपको बता दे की ट्रेन नंबर 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2024 को अपने बदले हुए मार्ग से चलेगी जो की अब वाया पूर्णा, अकोला, बडनेरा, नरखेड और इटारसी होते हुए यह ट्रेन चलेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 16.07.2024 को यह ट्रेन भी दुसरे रूट से चलेगी इस ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन वाया रतलाम, वडोदरा, सूरत और जलगांव होते हुए जायेगी. जबकि गाडी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 20.07.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव, सूरत, वडोदरा और रतलाम होते हुए जायेगी.
इसके आलावा बरोनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी 14.07.2024 से 20.07.2024 तक अब्दले हुए मार्ग से चलेगी इसकी गाड़ी संख्या है 19484 और यह ट्रेन इस अवधि में वाया भोपाल, रतलाम, वडोदरा और सूरत होते हुए गुजरेगी.
एवं ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरोनी एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने बदले हुए मार्ग सूरत, वडोदरा, रतलाम और भोपाल होते हुए अपने निर्धारित स्टेशन तक जायेगी बाकी और ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है.