jaynagar tatanagar express : अगर आप भी टाटानगर से मिथिला की और सफ़र करने वाले है तो आपके लिए अच्छी खबर है. लेकिन यह ट्रेन कब से पूरी तारः से स्वचालित होगी इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों की माने तो यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से खुलेगी.

और शनिवार को टाटानगर के लिए खुलेगी इससे मिथिला के लोगों को टाटानगर आने-जाने में बहुत सहूलियत होगी. वहीँ अगर हम हम टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6:50 बजे टाटानगर से चलेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीँ जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस शनिवार रात 7:30 बजे जयनगर से खुलेगी और रविवार सुबह 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रास्ते में करीब 20 से अधिक स्टेशनों पर होगा जिनमें प्रमुख टाटानगर , चांडिल, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेडा, धनबाद , प्रधानखुंटा, जसीडीह, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी और जयनगर जंक्शन है.

अगर इसकी कोच की बात करें तो इस ट्रेन में टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस में कुल 17 कोच होंगे इसके अलावा एक एसी फर्स्ट क्लास कोच, तीन थर्ड एसी कोच, सात स्लीपर क्लास कोच एं इस ट्रेन में ४ समान्य कोच भी आपको देखने को मिलेंगे एवं दो एक्सएलआर कोच को भी शामिल किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...